
मौसम में धुंध है
और .... धुंध में वह
असंख्य धुन्धाये चेहरों के बीच
तलाशना अपना चेहरा
टकराता ..... डोलता
वह टटोलना चाहता है
अपनी पहचान
अपना होना
इस अंतहीन धुंध में फुसफुसाहट के बीच
आखिर वह है कहाँ ?
न तो वह जगह पहचान पा रहा है
और .... न ही लोग

जिनसे वह घिरा हुआ है
आखिर .... वो खोजे
तो ....... किसे ?
कहाँ .... और क्यों ?
जबकि उसके होने
और .... न होने के अर्थ ही
धुंधआ गए हों
वह आया था
एक नागरिक की तरह
अपने झोले में समेटे
प्रेमी का रागानुराग
सन्यासी का विराग
और .... विचारक का विचार लिए
ताकि वो बाँट सके लोगों के बीच
कुछ खुशियाँ
कुछ संवेदनाएं ......

और ...... कुछ दुआयें
लेकिन इस धुंध में
मोह भंग कुंठाओ के आलावा
उसे मिला क्या ?
आत्मा का पीड़ित निर्वासन ?
निष्ठां के विध्वंस का
भीष्मपितामही पश्चाताप ?
क्या यही ....?
No comments:
Post a Comment